वाह रे… स्मार्ट सिटी… तेरी लीला अपरंपार… स्टेडियम में 100 रूपए देने के बाद भी घुसने नहीं दिया ठेका कर्मी ने
जबलपुर, यशभारत। पं रविशंकर शुक्ल स्टेडियम राइट टाउन में माॅर्निंग वाॅक को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देख-रेख करने वाली कंपनी के कर्मियों की मनमानी इस तरह से बढ़ गई है कि लोग सुबह के वक्त माॅर्निंग वाॅक नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब कि एक व्यक्ति सुबह 5 बजे 100 रूपए लेकर माॅर्निंग वाॅक करने पहंुचा परंतु ठेका कंपनी के कर्मचारी ने उसे स्टेडियम में घुसने नहीं दिया कर्मी का कहना था कि आधार कार्ड लेकर सुबह 8 बजे आना होगा इसके बाद रसीद कटेगी फिर कल से वह स्टेडियम में माॅर्निंग वाॅक कर सकता है।
जानकारी के अनुसार कभी-कभार आप 100 रूपये देने के बाद भी सुबह 5 बजे से 8 बजे के बीच राइट टाउन स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं यदि आपकों माॅर्निंग वाक रकना है तो आधार कार्ड लेकर 8 बजे पहंुचकर पहले रसीद कटवाना पड़ेगी। फिर दूसरे दिन आपकों को माॅर्निंग वाॅक करने मिलेगा। दरअसल हुआ यूं कि एक व्यक्ति सुबह 5 बजे रिमझिम बारिश के बीच छाता लेकर हाथ पर 100 रूपये लिए राइट टाउन स्टेडियम माॅर्निंग वाॅक के लिए पहंुचा। लेकिन जब वह स्टेडियम के अंदर जाने लगा तो वहां मौजूद कंपनी के शंकरलाल ने अंदर जाने से मना कर दिया। व्यक्ति ने उसे स्टेडियम में घूमने की फीस 100 रूपए भी देनी चाही परंतु शंकरलाल ने यह कहकर व्यक्ति को जाने के लिए बोल दिया वह सुबह 8 बजे आधार कार्ड लेकर आए इसके बाद ही सुबह माॅर्निंग वाॅक कर सकते हैं।
फिर किस काम का स्टेडियम
जिस तरह से स्टेडियम में ठेका कंपनी के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं इससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जब लोगों को सुबह पैसे देने के बाद भी घूमने नहीं मिल रहा है तो ऐसे स्टेडियम में हमेशा लिए माॅर्निंग वाॅक बंद कर देना चाहिए। इस मामले से एक बात तो स्पष्ट हो गई कि माॅर्निग वाॅक को लेकर सिर्फ लोगों को परेशान किया जा रहा है, सुबह व्यक्ति के पहुंचने पर उसे यह कहकर भगा दिया जाता है कि वह 8 बजे आए आधार कार्ड लेकर आए।