वन विभाग ने पकड़ी 3 लाख की सागौन, आरोपियों का नहीं लगा सुराग

जबलपुर, यश भारत। वन विभाग के अमले ने डुमना से सागड़ा रोड में – दबिश देते हुए एक लोडिंग वाहन से 3 लाख रूपए की सागौन बरामद की है।
वन परिक्षेत्र जबलपुर के रेंजर – अपूर्व प्रखर शर्मा ने बताया कि बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सागौन से भरा एक वाहन जबलपुर में आया है सूचना मिलते ही सभी वनोपज नाकों को सचेत किया गया। मुखबिर से
वाहन के संबंध में जानकारी मिली। कमल अरोरा (मुख्य वन संरक्षक) एवं ऋषि मिश्र (वनमंडलाधिकारी) के कुशल मार्गदर्शन में अमला मौके पर रवाना हुआ। वन परिक्षेत्र जबलपुर के रेंजर अपूर्व प्रखर शर्मा भी मौके पर डुमना से सागड़ा रोड के लिए रवाना हुए । मौके पर करीब 3 लाख की सागौन के लट्ठे एवं पटिए एक लोडिंग वाहन से जप्त किए गए। चालक भाग गया।
कौन है आरोपी
सागौन जप्त करने के बाद वन अमले ने आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। सागौन कहां से काटकर लाई गई और सागौन की तस्करी में कौन-कौन शामिल है समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद मामले में नए खुलासे होने की उम्मीद है।
एक साल पहले भी पकड़ी गई थी सागौन
गौरतलब है की वनमण्डल जबलपुर में इससे पहले इतनी मात्रा में सागौन रेंजर शर्मा द्वारा ही शहपुरा परिक्षेत्र में करीब 1 साल पहले पकड़ा गया था। कार्यवाही को अंजाम देने में दशरथ सिंह, उत्कर्ष मिश्रा, रोहित पासी, जयंत श्रीतवस्तव, मंजीत झरिया, प्राची शर्मा, हेमवती पत्ता, लक्ष्मी सिंह आदि का अहम योगदान था।