जबलपुरमध्य प्रदेश
रेलवे ट्रेक में टुकड़ों मिला शव : क्षेत्र में हड़कंप, शिनाख्तगी के प्रयास जारी

जबलपुर, यशभारत। शोभापुर के पास डाउन ट्रेक में एक अधेड़ की दो टुकड़ों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने शव को समेटकर पीएम हेेतु भेजते हुए अधेड़ की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है।
थाना घमापुर मेे सुवह रेल्वे टे्रक मेन सतीष झारिया 32 वर्ष निवासी घमापुर काचंघर ने सूचना दी कि आज बुधवार सुवह लगभग 5-6 बजे एक व्यक्ति उम्र लगभग 55 वर्ष का शोभापुर के पास डाउन टे्रक रेलगाड़ी से टकरा जाने से मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है। प्रारम्भिक जांच से पता चला कि अज्ञात मृतक आसपास घूमता रहता था तभी भीख मांगता था।