रील बनाते समय ट्रेन ने युवक को मारी टक्कर : घटनास्थल पर हुई मौत,सारसडोल ग्राम के समीप हुआ हादसा

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सारसडोल के समीप सुबह लगभग 11:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सारसडोल के समीप ट्रेन की पटरियों के पास 2 युवक रील बना रहते और फ़ोटो खींच रहे थे। ट्रेन को आता देख दोनों वहां से हट गए। और ट्रेन के निकल जाने के बाद फिर फ़ोटो खींचने लगे। उसी समय अचानक पीछे से एक डेमो ट्रेन आ गई। दोनों युवको ने पटरियों से हटने का प्रयास किया जिसमें एक युवक बच गया लेकिन दूसरा युवक ट्रेन से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी प्रत्यक्ष दर्षियों ने घंसौर पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव का पंचनामा बनाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है। घटना स्थल के पास से आइडेंटिटी कार्ड और मोबाइल भी मिला है। मृतक युवक के साथी नितिन यादव ने बताया कि वे लोग फोटो खींच रहे थे और अचानक ट्रेन की आवाज समझ मे नही आई। उन्हें लगा की जो ट्रेन निकली है उसकी की आवाज है लेकिन पीछे से दूसरी डेमो ट्रेन आ रही थी जिसकी टक्कर से युवक दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है प्रभारी लक्ष्मण सिंह झरिया का कहना है की सूचना मिली थी कि रेल की पटरियो के पास युवक की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई है। मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए लाया गया है। मृतक की पहचान के आकाश राठौर नाम पर हुई है फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना कैसे घटित हुई।
पहले सड़क पर बना रहे थे रील:-
लोगो का कहना की दोनों युवक पहले सड़क में रील बना रहे थे और फ़ोटो भी खींच रहे थे। फिर वह रील बनाने ट्रेन की पटरियों के पास पहुंच गए और एक युवक हादसे का शिकार हो गया।
मृतक के पास मिला आईडी कार्ड
मारने वाले युवक के ओएस एक पहचान पत्र मिला है जिसमे जिसमे युवक का नाम आकाश राठौर लिखा है। जो ज्योतिदीप होम हेल्पलाइन्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में काम करते थे।