
ग्वालियर: ग्वालियर में गुरुवार शाम कांग्रेस ने हजीरा में मशाल क्रांति रैली निकाली. इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी शामिल हुए. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चाहे सरकार अनैतिक रुप से राहुल गांधी की सदस्यता को खत्म कर दें, चाहे घर छील ले. लेकिन गांधी के देश को गोडसे का देश बनने नहीं देंगे. वहीं राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि राहुल गांधी के समर्थन में ग्वालियर में युवक कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र बचाओ रैली और मशाल जुलूस का आयोजन किया गया था. इस दौरान बी वी श्रीनिवास और विवेक तन्ख बीजेपी पर हमलावर हुए.
मेरी सीट देने को तैयार
बता दें कि राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद विवेक तन्खा का बड़ा बयान सामने आया है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने अपनी सीट देने की पेशकश राहुल गांधी को कर दी. विवेक तन्खा ने कहा कि मैं आज राहुल गांधी की वजह से सांसद हूं. उनके कहने पर ही सोनिया गांधी ने मुझे टिकट दिया. हालांकि राहुल को इसकी जरूरत नहीं हैं लेकिन वे चाहें तो मेरी जगह राज्यसभा जा सकते हैं. मैं अपनी सीट देने को तैयार.