जबलपुर रामपुर सेठी नगर रूई-गद्दा दुकान में भीषण आगः फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने 1 घंटे में बुझाई आग

जबलपुर, यशभारत। रामपुर सेठी नगर क्षेत्र में सोमवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक रूई -गद्दा दुकान में भीषण आग लग गई। आग का विकराल रूप देखकर क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम फायर बिग्रेड को सूचना। मौके पर पहंुचे दमकल दल ने एक गाड़ी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझ पाई तो फायर बिग्रेड ने 3 गाड़ियां और बुलवाई। एक घंटे तक की लंबी मशक्कत के बाद आगू पर काबू पाया गया। आग के कारण 5 से 6 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। दुकान शेख यूसूफ खान की बताई जा रही है।
नगर निगम फायर बिग्रेड के अनुसार सोमवार की रात सूचना मिली कि रामपुर सेठी नगर की एक दुकान में भीषण आग लग गई है। मौके पर जाकर देखा तो सेठी नगर निवासी शेख यूसूफ की रूई -गद्दा की दुकान धधक रही थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने के लिए नगर निगम फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां लगी थी एक घंटे की लंबी जदोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका।