रांझी में रंगदारी के लिए तलवार लहराते हुए बाइक में तोडफ़ोड़ : 3 बदमाशों ने मचाया कोहराम, पीडि़त जान बचानक पहुंचा थाने ….देखें पूरा वीडियो….

जबलपुर, यशभारत। रांझी के नई बस्ती सुभाष नगर में रंगदारी ना देना एक युवक को भारी पड़ गया। जिसके बाद तीन बदमाशों ने 2 हजार की रकम ना देने पर युवक की बाइक में जमकर तोडफोड़ कर दी और तलवार लहराते हुए मारने दौड़े। युवक किसी तरह अपनी जान बचानक भागा और सीधे थाने पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि राहुल सिंह पिता श्रीरामजी सिंह 31 साल निवासी नई बस्ती सुभाष नगर रांझी ने पुलिस को बताया कि वह झंडा चौक में रहता है। स्मार्ट सिटी प्रजेक्ट में इलेक्ट्रिशीयन का काम करता हैं। पीडि़त ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले शुभम पटेल व निक्की कश्यप रहते है। जो घर आए और पत्नी से मेरे वारे में पूछने लगे। उन्होंने कहा कि वह घर में नहीं है। उसी दौरान आरोपियों ने बाइक में जमकर तोडफ़ोड़ करते हुए गालीगलौच की और चले गए। आज सुबह जब वह अपने काम पर जा रहा था तो शुभम पटेल, निक्की कश्यप, गौरव ठाकुर मिले जो देखते ही गालीगलौच करने लगे और शराब पीने के लिए दो हजार रुपये मांगने लगे। तीनों हाथों में तलवार लिये थे। वह किसी तरह वहां से निकला और थाने पहुंचा।