
महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. आज से खाना बनाना और महंगा हो गया है. देशभर में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी मूल्य) की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई है. यह बढ़ोतरी आज यानी शनिवार 7 मई 2022 से लागू हो गई है. मार्च में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की वृद्धि हुई थी. घटती सैलरी के बीच बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान हुआ. गरीब और मज़दूर तबके के लोगों के बीच भी महंगाई बढ़ने से रोष है. इससे पहले मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं इस महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.