कटनीमध्य प्रदेश

मेयर प्रीति सूरी ने भोपाल जाकर वीडी शर्मा को बांधी राखी, वीडी बोले- बहनों के जीवन में संकट नहीं आने दूंगा

कटनी। रक्षाबंधन के पहले भोपाल जाकर मेयर प्रीति संजीव सूरी ने सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को राखी बांधी। भोपाल स्थित उनके निवास पर रक्षाबंधन त्यौहार को हर्षोल्लास से मनाया गया। महापौर के साथ अन्य महिला पार्षदों ने भी वीडी शर्मा को रक्षासूत्र बांधा। श्री शर्मा ने भाई का फर्ज निभाते हुये महापौर एवं पार्षद बहिनों को उपहार भेंटकर आशीर्वाद लिया।
रक्षाबंधन त्यौहार की खुशियों का इजहार करने महापौर श्रीमति प्रीति सूरी ने सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा के निवास पहुंचकर भाई बहिन के पवित्र पर्व को परंपरागत रीति रिवाजों के अनुसार उत्साह पूर्वक मनाया।महापौर ने श्री शर्मा के माथे पर तिलक लगाकर वस्त्र भेंटकर मिष्ठान खिलाया तथा कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री शर्मा ने कहा कि महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी नगर निगम की प्रथम नागरिक ही नहीं बल्कि कटनी नगर और प्रदेश की बहन है। उनके कटनी शहर को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोडी जायेगी। यह रक्षाबंधन का उनको बडा उपहार है। उन्होंने कहा कि बहनों के जीवन में संकट नहीं आने दूंगा उनकी हर समस्या और मांग को पूरा करने मैं भाई का फर्ज निभाऊंगा। इस अवसर पर महापौर ने श्री शर्मा को अवगत कराया कि वे विगत दो वर्षों से शहर के करीब 2000 से अधिक आटो चालक और निर्धन लोगों को रक्षाबंधन की खुशियों में शामिल करती है। उनकी कलाई में रक्षासूत्र बांधकर इस पवित्र त्यौहार को मनाती है।इस कार्य की षश्री शर्मा ने सराहना की।
इस मौके पर नगर निगम एम आईसी सदस्य बीना बैनर्जी शिब्बू साहू सुरेन्द्र गुप्ता अवकाश जायसवाल सहित पार्षद जयनारायण निषाद शकुंनतला सोनी प्रभा गुप्ता सीमा श्रीवास्तव सुमित्रा रावत रेखा तिवारी तुलसा बेन सुमन माखीजा वंदना यादव नन्हीं बाई सरला मिश्रा गोविंद चावला कमलेश चौधरी की उपस्थिति रही।

Screenshot 20240813 182203 WhatsApp

Related Articles

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button