माढ़ोताल में ब्रिज के नीचे गाइड, ब्रिज के ऊपर यूपी के युवक की मौत : बेकाबू वाहनों ने कुचलकर उतारा मौत के घाट!

जबलपुर, यशभारत। बेकाबू वाहन चालकों की रफ्तार से शहर में दिनों दिन सड़क दुर्घटनाओं का ग्राम बढ़ता ही जा रहा है। जिसके दो मामले देर रात माढ़ोताल के कटंगी ब्रिज में उस वक्त सामने आए जब ब्रिज के ऊपर यूपी के युवक की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं ब्रिज के नीचे जबेरा के युवक का लहू से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वहीं, इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडेय ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कटंगी बायपास के नीचे जबेरा निवासी विनोद चौधरी &4 साल का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है। युवक पेशे से गाइड था, किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
मजदूर था युवक
पुलिस ने बताया कि ब्रिज के ऊपर मोहम्मद चंद बाबू पिता गरीब अली का शव पड़ा हुआ मिला है। मृतक जौनपुर, यूपी का निवासी है और पेशे से मजदूर था। जो देर रात पैदल जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने मामले दर्ज कर, अज्ञात आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
तीन दिन से था गायब
पुलिस ने बताया कि ब्रिज के ऊपर दुर्घटना का शिकार हुआ मोहम्मद चंद बाबू के दो भाई है और तीन सिस्टर है। वहीं, पत्नी की मौत हो चुकी है। जो मुंबई से भाग गया था और पिछले तीन दिनों से गायब बताया जा रहा था। घटना के बाद से युवक का हंसता-खेलता परिवार बिखर गया। पुलिस ने घटना के बाद परिजनों को खबर दी है, जो जबलपुर पहुंच रहे है।