मप्र गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा मंत्रियों की सिफारिश पत्र गलत नहीं सब करना पड़ता है

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने जबलपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से कहा कि अपने व्यक्तियों की नौकरी लगवाने के लिए मंत्रियों के सिफारिश पत्र जायज है। यह सब करना होता है। गृह मंत्री ने कहा कि सेवादारों और कार्यकर्ताओं की अगर सिफारिश आती है तो हमें करना ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि कुबरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम पर फैली अव्यवस्था के बीच हुई श्रद्धालु की मौत पर कहा कि जो घटना हुई है वह बहुत ही दुखद है, मौत किसी की भी और कैसे भी हो दुख होता है, वही घटना को लेकर गृह मंत्री ने कहा इसकी जांच होगी, शोध होगा।
स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर आए गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विकास यात्रा पर दिए जा रहें बयानों पर भी हमला बोला है, उन्होंने कहा कि हमारी विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस गलत सोचती रहे हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता और हमारी यात्रा इसी तरह जारी रहेगी। नई आबकारी नीति को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना बयान दिया है उन्होंने कहा कि समिति गठित हुई है और समिति के अध्यक्ष रहते हुए पूरे मामले में विचार विमर्श भी करूंगा।