मदन महल रेलवे स्टेशन का अचानक बदला प्लेटफार्म : यात्रियों में मची भगदड़

जबलपुर, यश भारत । मदन महल रेलवे स्टेशन में आज बुधवार को उस समय अफ रा तफ री मच गयी, जब अधारताल से चलकर रानी कमलापति जाने वाली गाड़ी इंटरसिटी का अचानक प्लेटफार्म बदल गया। जिससे स्टेशन में हालात यह निर्मित हुए की रानी कमलापति में गंतव्य की यात्रा करने वाले यात्रियों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार अधारताल से चलकर रानी कमलापति जाने वाली गाड़ी की उद्घोषणा पहले मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ार्म नंबर 1 पर आने की हुई थी। लेकिन अचानक उक्त गाड़ी को प्लेटफ ार्म नंबर 2 में ले लिया गया । जिससे प्लेटफार्म नंबर एक में खड़े यात्री प्लेटफार्म से छलांग लगाते हुए ट्रैक पार कर रहे थे। गाड़ी का अचानक प्लेटफ ार्म बदलने से उन सीनियर सिटीजनों को काफ ी परेशानियों का सामना करना पड़ा जो प्लेटफार्म नंबर 2 तक पहुंचने में असमर्थ थे। रेलवे सूत्रों ने बताया कि अधारताल से चलकर कमलापति जाने वाली इंटरसिटी के बाद मेमो ट्रेन आती है जिस के संबंध में यात्रियों ने संबंधितों से पूछताछ की गई जहां पर उनसे कहा गया कि मेमो ट्रेन किस नंबर पर लगेगी अभी निश्चित नहीं है।
यात्री हुए परेशान
आज इंटरसिटी मदन महल स्टेशन पर ट्रेन आने के पूर्व यात्रियों को काफ ी परेशानियों का सामना करना पड़ा । यात्रियों का कहना था कि उक्त ट्रेन का प्लेटफ ार्म अचानक क्यों चेंज किया गया इससे यात्रियों को काफ ी परेशानियों का सामना करना । साथ ही जान भी जोखिम में पड़ सकती थी।