मझौली में कार चालक ने बाइक सवारों के बाद महिला को भी मारी टक्कर : 3 घायल

जबलपुर, यशभारत। मझौली थाना अंतर्गत धनवाही वेयरहाउस के पास बीती शाम एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क किनारे खड़ी एक महिला को भी टक्कर मार दी। तीनों घायलों को को उपचार के लिये जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
पुलिस ने बताया कि दयाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी घड़ी चौक के पास विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती शाम लगभग 5 बजे वह अपनी देवबती ग्राम धनवाही से मटर तोड़कर जबलपुर जाने हेतु धनवाही वेयर हाउस के पास रोड किनारे खड़े थे। उसी समय मोटर सायकल में 2 व्यक्ति आये तभी मझौली तरफ से आ रही सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 बीए 4544 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये मोटर सायकल वालों को पीछे से टक्कर मार दिया।
जिससे मोटर सायकल सवार दोनों व्यक्ति गिर गये।
कार चालक कार का संतुलन नहीं बनाने के कारण उसकी पत्नी देवबती को टक्कर मार मारते हुये इंद्राना तरफ भाग गया। उसकी पत्नी को हाथ पैर में चोटें आयीं है। मोटर सायकल सवार व्यक्तियों का हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आयीं है। जिनसे नाम पूछने पर अपने नाम राजेश रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी दमोह एवं बहादुर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी जमुनिया रामगढ़ थाना तेजगढ़ जिला दमोह बताये। उसने तीनों घायलों को उपचार के लिए जबलपुर ले जाकर धनवंतरी नगर में भर्ती कराया है।