मझगवां में छात्रा की मौत के बाद दोस्तों पर शक की सुई : सृष्टि के शव का पीएम बारीकी से, खुलासा जल्द
युवती के साथ अनहोनी की आशंका, पीएम रिपोर्ट का इंतजार


जबलपुर, यशभारत। मझगवां थाना अंतर्गत फस्र्ट ईयर छात्रा की संदिग्ध मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। छात्रा सिहोरा गयी थी, जहां उसका पेपर था। लेकिन पेपर देने के बाद युवती घर नहीं पहुंची। साथ में गए दोस्त ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद छात्रा को बघराजी शासकीय अस्पताल में भर्ती किया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है, मृतिका के सभी दोस्तों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है क्योंकि यदि कोई घटना हुई है तो उसका पता केवल साथ में कॉलेज गए दोस्तों को ही था। वहीं, बताया जा रहा है कि युवती के साथ कुछ अनहोनी हुई है।
जानकारी अनुसार रामू सेन ने बताया कि उनकी भतीजी सृष्टि का सिहोरा में पेपर था। वह मोहल्ले में ही रहने वाले अभिषेक काछी के साथ पेपर देने गया थी। जिसके बाद सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी। लेकिन बाइक और मृतिका के माबाइल, पर्स सहित दोस्तों को खरोंच तक नहीं आई। पुलिस अब मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतिजार कर रही है।