देश
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : भारत पहली पारी में 400 पर ऑलआउट, 223 रनों की बढ़त ली

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए। इसके साथ ही टीम इंडिया को 223 रन की बढ़त हासिल हुई। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।
अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक जमाते हुए 120 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। पैट कमिंस को दो और नॉथन लायन को एक विकेट मिला।
आज मुकाबले का तीसरा दिन है और दूसरा सेशन चल रहा है। कंगारू टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 26 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।
मार्नस लाबुशेन 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने LBW किया। इससे पहले उस्मान ख्वाजा (5 रन) रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने।