जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलखेड़ा में रेत का अवैध उत्खनन : दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा के कूड़ाकला में रेत का लंबे समय से अवैध दोहन किया जा रहा है। आसपास के क्षेत्रवासियों की शिकायत पर पुलिस ने दबिश देते हुए रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते दो आरोपियों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 2 ट्रैक्टर ट्राली रेत जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि दरमियानी रात सूचना मिली कि पावरट्रेक कम्पनी के ट्रेक्टर में नर्मदा घाट ग्राम कूड़ाकला से जमकर अवैध रेत का निकाली जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो दो पावरटे्रेक कम्पनी के टे्रेक्टर ट्राली के आते दिखे। चालक देवी सिंह मल्लाह 20 वर्ष एवं शकर मल्लाह 32 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया मुआर थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर को दबोचकर जब रॉयल्टी मांगी गई तो दोनों आरोपी एक दूसरे का मुंह तांकते रह गए। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।