जबलपुरमध्य प्रदेश
बाईक की टक्कर से दो महिलाएं घायल : बस स्टॉप पर कर रहीं थीं बस का इंतजार

जबलपुर, यशभारत । अधारताल थानांतर्गत आनंद नगर बस स्टॉप के सामने खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहीं दो महिलाओं को एक मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल महिलाओं को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अमखेरा नईबस्ती निवासी पेशे से वैल्डर नौशाद अपनी पत्नी नसीमा बानो व उसकी सहेली नसरीन बानो के साथ काम पर जा रहा था। तीनों आनंद नगर बस स्टाप के सामने ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी रद्दी चौकी की ओर से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमआर 3559 का चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए आया और नसीमा व नसरीन को टक्कर मार दी। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी मोटरसायकिल चालक की तलाश कर रही है।