बमबाजी करने जा रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा : 4 सुअरमार बम बरामद, आरोपी के खिलाफ 9 प्रकरण है दर्ज

जबलपुर, यशभारत। रांझी के मानेगांव तालाब के पास सुअरमार बम लेकर घूम रहे आरोपी को पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया। आरोपी आपसी रंजिश का बदला लेने बमबाजी करने जा रहा था। जिसके खिलाफ रांझी में ही करीब नौ प्रकरण पहले से दर्ज है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
्र
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक बदमाश सुअर मार बम रखे हुयेे मानेगॉव तलाब के पास घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी । लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी अमन उर्फ गिंदू कोल 22 वर्ष निवासी गांधी ्रचौक मानेगॉव रांझी को दबोचकर पन्नी से 4 सुअर मार बम जब्त किए गए।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अमन उर्फ गिंदू कोल अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध थाना रांझी में आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट एवं मारपीट के 9 अपराध पंजीबद्ध है।