
जयपुर के एक होटल में बच्चों के सामने एक महिला से परिचित युवक ने रेप का प्रयास किया। शोर मचाकर महिला ने अपनी आबरू बचाई। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि चांदपोल बाजार निवासी 30 वर्षीय महिला से रेप का प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी मनीष उर्फ मोनु उसके पति का दोस्त है। वह मोदी केयर नेटवर्क मारकेट्रिंग में काम करता है। 25 मार्च को मनीष के उसके मोबाइल पर कॉल किया। मनीष से बातचीत होने पर उसका पति के साथ झगड़ा हो गया। अगले दिन पीहर जाने के लिए नीदड़रावजी का रास्ता पर 3 और 5 साल के बच्चों को लेकर खड़ी थी। इसी दौरान मनीष ने उसे दोबारा कॉल कर पूछा।
पीहर जाने की बताने पर वह वहां आ गया और उन्हें लेकर सिंधीकैम्प स्थित एक होटल में ले गया। कुछ देर बातचीत कर उनको रूम में छोड़कर चला गया। कुछ देर बाद वापस आकर खाना ऑफर किया। खाना खाने के बाद आरोपी मनीष उर्फ मोनू ने उसके साथ रेप का प्रयास किया। हाथापाई होने पर जबरदस्ती करने लगा। बच्चों के रोने और उसके चिल्लाने पर आरोपी रूम से भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।