
ग्वालियर में स्कूली बच्चियों को ऑटो ड्राइवर ने पांच-पांच रुपए का लालच देखकर अश्लील वीडियो दिखाया। छेड़खानी करने पर 5 बच्चियों ने ऑटो ड्राइवर की डंडों से पिटाई कर दी। आरोपी ने बच्चियों को टॉफी और पांच-पांच रुपए का लालच देकर ऑटो में बैठाया और अश्लील हरकतें करने लगा। उसने बच्चियों को मोबाइल पर पोर्न VIDEO दिखाया। बच्चियां रोईं तो हाथ से उनका मुंह दबा दिया। रास्ते से गुजर रही महिला ने आरोपी को लोगों से पकड़वाया। लोगों ने उसे खंभे से बांधकर पीटा। फिर बच्चियों से उसके पिटवाया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।