फोन में बात करने से मना किया तो नाबालिग फांसी पर झूली : परिजन गए थे काम में, आकर देखा तो मौत के फंदे में झूल रही थी लाडली

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के शिव शक्ति नगर में एक 15 वर्षीय नाबालिग फांसी के फंदे में झूल गयी। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि परिजनों ने बच्ची को फोन में बात करने से रोका था, जिसके बाद बच्ची ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार काम पर गया हुआ था और जब वापस आकर देखा तो लाडली मौत के फंदे में झूल रही थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हल्के बेन निवासी शिव शक्ति नगर, महाराजपुर ने बताया कि जब काम पर गए हुए थे, तभी उनकी नाबालिग बेटी ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल बच्ची के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जाता है कि बेटी को परिजनों ने फोन पर घंटों-घंटों बात करने से मना किया था, जिसके बाद वह तनाव में आ गयी। पुलिस ने पूरा मामला जांच में लिया है।