फिर मुस्कुराया जीवन….. : पढ़ें पूरी खबर

मंडला, यश भारत । रोटरी क्लब जबलपुर वेस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क कृत्रिम पैर चिन्हांकन शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों का चिन्हांकन करना था जिनके पैर घुटने से ऊपर अथवा नीचे की तरफ से किसी दुर्घटनावश कट गए हैं उन्हें वजन में हल्के और उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम पैर लगाए जा सकें। 2 दिवसीय इस शिविर में मंडला जिले की ओर से कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 74 दिव्यांगजनों को प्रतिभाग कराया गया। इन सभी दिव्यांगजनों के पैरों का माप लिया गया है, जिससे इनके लिए कृत्रिम पैर तैयार कर उपलब्ध कराये जा सकें।
कृत्रिम अंग की सहायता से सभी चिन्हित दिव्यांगजन भविष्य में बिना किसी सहारे के स्वयं चलकर अपना जीवन यापन कर सकेंगे।
इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत मंडला रमेश कुमार मंडावी एवं सामाजिक न्याय विभाग से पीयुष पांडे उपस्थित रहे।