पैदल जा रहे युवक को बेकाबू कार ने कुचला : बीच रास्ते खुल गया सिर, मौत

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा की चरगवां रोड में पैदल जा रहे एक युवक को बेकाबू कार सवार ने बीच रास्ते कुचल दिया। हादसे के दौरान युवक हवा में उछलकर रोड से दस फिट दूर जा गिरा। जिसके सिर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में पत्नी ने मेडिकल कॉलेज में पति को भर्ती करवाया, लेकिन अधिक खून बहने के कारण पति को डॉक्टरों ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीमती राजवती गौंड़ ठाकुर 26 वर्ष निवासी ग्राम पिण्डरई ने बताया कि वह मजदूरी करके घर वापस आयी उसी समय उसके भतीजे प्रमोद ने आकर बताया कि पति का जोधपुर पड़ाव नहर के पास , चरगवां रोड पर किसी फ ोर व्हीलर वाहन से एक्सीडेण्ट हो गया है, तुरंत वह अपने भाई संतोष के साथ जोधपुर पड़ाव नहर के पास पहुंची तो देखी उसका पति राजेश गोंड़ ठाकुर बेहोशी हालत में पडे थे जिनके मुंह से खून निकल रहा था, सूचना पर पहुंची डायल 100 से पति को जख्मी हालत में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने चैक कर उसके पति राजेश ठाकुर 35 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।