पिता को गालियां देने से मना करने पर फोड़ दिया बेटे का सिर : रंजिशन दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। कुण्डम मेंं पिता को गालियां देने से मना करने पर आगबबूला हुए आरोपी ने बेटे पर डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया। जिसके बाद पीडि़त को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर, आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लम्मू सिंह कुन्जाम 22 वर्ष निवासी ग्राम झोंझ ने बताया कि गांव का खुमान सिंह परस्ते , उसके पिता पचोला कुन्जाम से रंजिश रखता है। खुमान सिंह परस्ते उसके घर आया और उसके पिता को गाली गलौज करते हुये घर के बाहर निकलने के लिये धमकी देने लगा। वह आंगन में आया और अपने पिता केा गाली देने से मना किया तो खुमान सिंह परस्ते उसके साथ भी गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो डंडे से हमलाकर सिर एवं दाहने जांघ में चोट पहुुंॅचा दी, उसके पिता एंव वीरन सिंह कुन्जाम ने बीच बचाव किया तो खुमान सिंह जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।