पावर से ऊपर का काम करके फसे माइनिंग इंस्पेक्टर, नियम विरुद्ध भंडारण की अनुमति देने के मामले में विभागीय कार्यवाही की खबर

कटनी। जिले में मुरुम और लेटराइट का अवैध उत्खनन व भंडारण करने के लिए नियम विरुद्ध अनुमति देने के मामले में कटनी खनिज विभाग में पदस्थ एक अधिकारी को निलंबित करने की अनुशंसा कर दी गई है। ऐसे आदेश किसी भी क्षण जारी हो सकते है। सूत्र बताते हैं कि इस होशियार अफसर ने वो काम कर दिखाया जो इनके अधिकार क्षेत्र में ही नही था। कलेक्टर को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने पूरी पूरी फाइल ही तलब कर ली। पता चला है कि कलेक्टर ने खनिज विभाग के उक्त अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की अनुसंशा कर दी है।
सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी में बताया जाता है की खनिज विभाग में पदस्थ इंस्पेक्टर ने पिछले दिनों बगैर कलेक्टर की अनुमति लिए कुछ खनिज मिनरल्स के भंडारण की अनुमति दे दी। जैसे ही इस फर्जीवाड़े की भनक कलेक्टर को लगी उन्होंने पूरे मामले की फड़ताल करते हुए विभाग के इंस्पेक्टर को मामले में लिप्त पाया। जिस पर कलेक्टर ने कमिश्नर जबलपुर को पत्र लिखकर निलंबित किये की अनुशंसा की है। गौरतलब है की अवैध खनिज उत्खनन के मामले में तत्कालीन कलेक्टर अविप्रसाद ने पड़रिया, झलवारा,स्लीमनाबाद पड़वार, में चल रहे अवैध उत्खनन भण्डारण पर कुछ खनिज व्यवसायियों पर जुर्माना भी ठोका था। उल्लेखनीय है खनिज अधिकारी संतोष सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद खनिज विभाग में अभी तक किसी अन्य खनिज अधिकारी की पोस्टिंग नही की गई। यहीं कारण है विभाग में पदस्थ इंस्पेक्टर के हौसले बुलंद हो गए । और खुद के पॉवर का इस्तेमाल करते हुए उसने भंडारण के मामले में कलेक्टर की जगह खुद ही अनुमति दे डाली।