पनागर में युवक की नृशंस हत्या : रेलवे लाइन में फेंकी लाश, शराब बेंचने को लेकर हुआ था विवाद
7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज , तीन को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया

जबलपुर यश भारत । पनागर के महगवां ग्राम में 7 लोगों ने मिलकर एक युवक की नृशंस हत्या कर लाश को करौंदा रेलवे लाइन के पास फेंक दी। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मर्ग कायम किया था। लेकिन युवक की हत्या के सबूत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीडि़तों की शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज कर, तीन को अभिरक्षा में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
पनागर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महंगमा ग्राम का रहने वाला 32 वर्षीय विकास पटेल पिता विजय पटेल का ग्राम के ही रहने वाले राहुल गोंटिया, मोनू गोटिया, सत्येंद्र गोटिया, कन्हैया गोटिया, ढक्कन विशाल गोटिया , इमलिया निवासी रोहित ठाकुर एवं कटंगी गोटिया से शराब पीने एवं बेचने को लेकर विवाद हो गया था । जिसके बाद आरोपियों ने एक राय होकर विकास पटेल के साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और पुलिस से बचने के लिए शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया । पीडि़त पक्ष द्वारा पनागर थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर घटना को जांच में लिया है ।