इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पत्नी के लिए खोदा पहाड़.. MP का ‘माउंटेन मैन’:सीधी में पानी के लिए 2 किमी दूर जाती थी- देखे वीडियो

बिहार के ‘दशरथ मांझी’ ने अपनी पत्नी की याद में हथौड़ा और छैनी से 360 फीट लंबे, 30 फीट चौड़े और 25 फीट ऊंचे पहाड़ को काट कर सड़क बना दी थी। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के सीधी में सामने आया है, जहां के ग्राम बरबंधा में 40 साल के हरी सिंह ने पहाड़ का सीना चीर कर कुआं खोद दिया।

 

हरी सिंह ने बताया कि पत्नी सियावती पानी को लेकर हमेशा चिंता में रहती थी। उसे दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था। पत्नी की यह परेशानी मुझसे देखी नहीं गई। इस वजह से मैंने चट्टानों से बने पहाड़ पर कुआं खोदने का फैसला किया। इस दौरान बीते तीन साल में 20 फीट चौड़ा 60 फीट गहरा कुआं खोद भी दिया। जहां थोड़ा सा पानी भी निकल आया है। खुदाई अभी भी जारी है, ऐसे में वहां और ज्यादा पानी मिलने की उम्मीद है।

संकल्प लिया, कुआं खोदकर ही दम लूंगा: हरी सिंह

हरी सिंह ने बताया कि शुरू में यह काम कठिन लग रहा था, क्योंकि पत्थर में कुआं खोदना था। मिट्टी की परत बिल्कुल भी नहीं थी। ऐसे में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन मन मारकर बैठने की बजाय मन में ठान लिया। संकल्प लिया कि दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है। मैं कुआं खोदकर ही दम लूंगा। थोड़ा बहुत पानी मिल गया है, लेकिन जब तक समुचित उपयोग के लिए पानी नहीं मिल जाता, तब तक यह कुआं खोदने का काम जारी रहेगा। इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े। अब थोड़ा बहुत पानी मिल पाया।

कुआं खोदने के बाद उसमें से पानी निकालने के लिए हरी सिंह ने मशीन भी बनाई। हालांकि अभी भी कुएं की खुदाई जारी है।
कुआं खोदने के बाद उसमें से पानी निकालने के लिए हरी सिंह ने मशीन भी बनाई। हालांकि अभी भी कुएं की खुदाई जारी है।

सहयोग नहीं मिला, खुद असंभव को संभव कर दिया

हरी सिंह ने बताया कि मेरे पास 50 डिसमिल जमीन का पट्टा है। इसके बावजूद पंचायत कर्मी गुमराह करने का प्रयास करते हैं। मैं कई बार उनसे सहायता मांगने गया, लेकिन सहायता नहीं मिली। अंततः मैंने कुआं खोदने के इस असंभव कार्य को संभव कर दिया। वहीं ग्राम पंचायत बरबंधा के सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम अंसारी ने बताया कि इनके कुआं खनन कार्य के लिए हमने प्रयास किया। उनके पास जो पट्टे का दस्तावेज था, वह उनके चाचा के नाम है और वह भी गुम गया। जिसकी वजह से इनका कुआं नहीं खुद पाया।

हरी सिंह ने चट्टानों से घिरे पहाड़ में 20 फीट चौड़ा 60 फीट गहरा कुआं खोद दिया।
हरी सिंह ने चट्टानों से घिरे पहाड़ में 20 फीट चौड़ा 60 फीट गहरा कुआं खोद दिया।

लोग दशरथ मांझी से कर रहे तुलना

बिहार के दशरथ मांझी ने ग्राम गहलौर जिला गया में पहाड़ खोदकर रास्ता बनाया था। जिसके बाद उन पर ‘दशरथ मांझी- द माउंटेन मैन’ के नाम से फिल्म भी बनी थी। वहीं हरी सिंह की कहानी भी दशरथ मांझी से कम नहीं है, इसीलिए लोग उन्हें सीधी के दशरथ मांझी के नाम से भी पुकारने करने लगे हैं। हरी सिंह मजदूरी करके घर चलाते हैं। बाकी खाली समय में वे कुआं खोदते हैं।

हरी सिंह ने कुआं तो खोद दिया है, लेकिन अभी वहां पर्याप्त पानी नहीं निकला है, जिसके चलते खुदाई अभी जारी है।
हरी सिंह ने कुआं तो खोद दिया है, लेकिन अभी वहां पर्याप्त पानी नहीं निकला है, जिसके चलते खुदाई अभी जारी है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button