जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
पत्थर से कुचलकर युवक की नृशंस हत्या : खून से लथपथ मिला शव, चेहरा कुचलकर पहचान छुपाने का किया गया प्रयास, क्षेत्र में हड़कंप

रीवा। ट्रांसपोर्ट नगर में आज गुरुवार को एक युवक का शव देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, राहगीरों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची चोरहटा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा है, पुलिस द्वारा प्रथमदृष्टया यह मामला हत्या का बताया जा रहा है, जिसमें युवक के चेहरे को पत्थर से कुचल कर युवक की पहचान छुपाने का प्रयास किया गया है ।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस को ट्रांसपोर्ट नगर में युवक का शव देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग की कायमी की है साथ ही युवक की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किया जा रहे हैं ।