पति से हुआ विवाद जान देने पहुंची धुआंधार, आवाज सुनकर आरक्षक ने बचाई महिला की जान

जबलपुर यश भारत/ पति पत्नी के बीच आए दिन हो रहे विवाद के चलते इतना अधिक तूल पकड़ा दी आज सुबह एक 22 वर्षीय महिला धुआंधार मैं जान देने के लिए पहुंची यह तो अच्छा हुआ कि मौजूद लोगों ने उसे जब संदिग्ध हालत में देखा तो जोर जोर से आवाज लगाई इसी दौरान भेड़ाघाट थाने में पदस्थ आरक्षक हरि ओम वैश्य मौके पर पहुंचे और महिला की जान बचा ली/
इस संबंध में भेड़ाघाट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती घाट निवासी 22 वर्षीय महिला का आज सुबह किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा की महिला घर से नाराज होकर पैदल धुआंधार पहुंची जहां पर वह अपनी जान देने के लिए छलांग लगाने वाली थी धुआंधार में मौजूद लोगों ने जब उसे संदिग्ध हालत में देखा तो उसे आवाज लगाई आवाज सुनते ही ड्यूटी पर तैनात आरक्षक हरि ओम मौके पर पहुंचे और किसी तरह से महिला को अपने साथ लेकर पुलिस थाने पहुंचे जिसके बाद इस मामले की जानकारी महिला के परिजनों को दी गई जहां पर महिला का पति एवं सास दोनों मौके पर पहुंचे पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया/