जबलपुरमध्य प्रदेश
नर्मदा स्नान करने गई महिला हो गई गायब : पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला
मंडला/बम्हेनी बंजर – बम्हनी बंजर थाना प्रभारी वर्षा पटैल व थाना स्टॉप पुलिस ने गुमशुदा महिला को 24 घंटे में तलाश कर लिया। उल्ले खनीय है कि कल लगभग 3 बजे पति के साथ मण्डला नर्मदा स्नान करने गई हुई थी वापस लौट कर बम्हनी बंजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रुक कर पति नाश्ता करते समय ही बिना बताए पत्नी कहीं चली गई थी।
पति अपनी गुमशुदा पत्नि को बहुत ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया फिर वह पति बम्हनी बंजर थाना जा कर शिकायत किया और थाना प्रभारी वर्षा पटैल व थाना पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी दर्ज की। थाना प्रभारी वर्षा पटेल के निर्देशन में थाना पुलिस टीम का गठन करके महिला को ढूंढने के लिए टीम रवाना की और गुमशुदा हुई महिला को 24 घंटे में ढूंढ निकाला।