नए कलेक्टर दिलीप यादव ने लिया चार्ज, बाढ़ की चुनौती से पहला सामना
कटनी। जिले के नए कलेक्टर दिलीप यादव ने आज कटनी आकर पदभार ग्रहण कर लिया। चार्ज लेने के साथ ही बाढ़ की चुनौती से उनका पहला सामना हो रहा है। पिछले 48 घण्टे से रुक रुककर जारी बारिश ने सबसे कठिन हालात ढीमरखेड़ा में पैदा कर दिये हैं। जिले के अन्य तटीय इलाकों में भी बाढ़ और जलभराव की स्थितियां बन चुकी हैं, ऐसे में कलेक्टर दिलीप यादव को सबसे पहले तो जिले के नागरिकों की सुरक्षा पर खास ध्यान देना होगा। अवि प्रसाद किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ अफसरों को एक्टिव कर चुके हैं, अब इसकी जिम्मेदारी नए कलेक्टर को सौंपकर वे भोपाल रवाना हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक आईएएस दिलीप यादव दोपहर सवा 12 बजे के कटनी पहुंचे तथा कलेक्ट्रेट पहुंचकर अवि प्रसाद से चार्ज लिया। गौरतलब है कि इसके पहले वे मंदसौर जिले के कलेक्टर थे। दो दिन पहले आदेश निकालकर राज्य सरकार ने कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद को भोपाल में उपसचिव बना दिया। इसके साथ ही दिलीप यादव को कटनी जैसे अहम जिले की जिम्मेदारी सौंप दी। उन्होंने चार्ज लेने के बाद कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर पूरे समर्पण भाव के साथ काम करने की सलाह दी। उन्होंने विभाग प्रमुखों से कहा कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाए। जिले में जो भी कार्य प्राथमिकता से चल रहे हैं उनके प्रति कोई लापरवाही न बरती जाए। दिलीप यादव ने कहा कि वे सभी को साथ लेकर चलते हुए सरकार की मंशानुरूप कटनी के विकास में भागीदार बनेंगे।