
जबलपुर, यशभारत। उत्तर प्रदेश के शातिर ठगों ने जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, धार में दवा कंपनी की फ्रेंचायजी देने के नाम पर दर्जनों लोगों को ठग लिया। अभी तक आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 एफआईआर दर्ज हो चुकीं है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को दबोचा है। जिन्हें पुलिस रिमांड में लेगी।
मदन महल टीआई नीरज वर्मा के मुताबिक गोल बाजार निवासी 27 वर्षीय शुभम जैन ने रिपोर्ट दर्र्ज कराई है कि दवा सप्लाई करने के नाम पर भूपेंद्र सिंह चौहान, उर्वंशी भदौरिया और कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने अपने जाल में फ ंसाया तीनों यूपी के रहने वाले हैं और इंदौर में वर्तमान में रह रहे हैं। तीनों ने शुभम से लाखों रुपए लिए और बदले में फ्रेंचायजी देने का लालच दिया। इतना ही नहीं शातिर ठग ने ओमती में भी अमित जैन को करोड़ों का लालच देकर पैसे ठग लिए है।
इंदौर में बना रखी है तीनों ने दवा सप्लाई नाम से फ ॉर्म
शातिर ठगों ने ऑक्सीजन लाइफ लाइन रिटेल प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के नाम से दवा की सप्लाई करने का एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट करके उसने तीनों को रुपए दे दिए लेकिन 1 सितंबर 2019 से 15 अक्टूबर 2020 के बीच तीनों ने रुपए लेने के बाद भी उसे ना तो दवा की सप्लाई की और ना ही उससे रुपए वापस किए।