तिलहरी लूटकांड : देश में हुईं लूटों का खाका किया जा रहा तैयार, एक्सपर्टों से ली जा रही सलाह : आईजी उमेश जोगा

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में एटीएम में कैश लोडिंग के दौरान खुलेआम गोलीकांड के साथ हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पकड़ में नहीं आ सके। जिसके चलते अब पुलिस छिन्दवाड़ा सहित देश के अनेक राज्यों में हुईं लूट और हत्या की वारदातों का खुलासा कर, आरोपियों को दबोचने वाले विशेषज्ञों से सलाह ले रही है साथ ही ऐसी वारदातों का पूरा खाका तैयार कर, जांच के प्रमुख बिन्दुओं के हिसाब से आरोपियों को तलाश करने में लगी है।
आईजी उमेश जोगा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मिले सबूत और पूरे देश में अब तक हुईं लूट और हत्या की वारदातों का खाका जुटाया जा रहा है। ताकि यह पता लगा जा सके कि आरोपी लूट और हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद कहां जाते है, क्या करते हैं और पुलिस से बचने का उनका जरिया क्या-क्या होता है। पुलिस की सक्रिय टीमें लगातार कार्रवाईयों को अंजाम दे रहीं हैं। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
आसपास के जिलों में दबिश दे रहीं टीमें
लूट और हत्याकांड के आरोपियों की धरपकड़ के लिए 150 जवानों को लगाया गया है। वारदात के बाद फ रार बदमाशों को तलाशने के लिए तिलहरी बरेला मार्ग स्थित सीसीटीवी कैमरों के अलावा जिलेभर के प्रमुख मार्गा पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। आला-अधिकारी समेत प्रकरण के पर्दाफ ाश में जुटा पूरा अमला जबलपुर के आसपास के जिलों में लगातार दबिश दे रहा है।