ड्राई डे के दिन शिव मंदिर के पीछे बेच रहा था अंग्रेजी शराब : क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा; 45 हजार की शराब जप्त

जबलपुर यश भारत |ड्राई डे के दिन शराब तस्कर भर्ती पुर शिव मंदिर के पीछे शराब की खेप उतारकर धड़ल्ले से बेच रहा था जिसके बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने आरोपी को दबोच कर 45 हजार की अंग्रेजी मदिरा जप्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया|
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर / यातायात संजय कुमार अग्रवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना ओमती मैं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अवेैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
– झौले में रखा था शराब
थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि सूचना मिली कि ड्राई डे के दिन एक व्यक्ति गुंरदी बजार शिव मंदिर के पीछे भरतीपुर में अवैध शराब लाकर बेचने हेतु रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई , शिव मंदिर के पीछे गुरंदी बजार भरतीपुर में एक व्यक्ति 3 झौले रखे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, पकड़े गए आरोपी भूरा उर्फ महेन्द्र सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी गुरंदी बजार भरतीपुर का रहने वाला है जिसके कब्जे से एक बड़े झोले में 5 पेटी में बाम्बे स्पेशल डार्क रम कें कुल 250 पाव एव दूसरे झोले में 35 पाव गोवा व्हिस्की के एवं तीसरे झोले में ओल्डमंक ट्रिपल एक्स रम की 3 बाटल तथा बाम्बे डार्क रम की 4 बोतल कुल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 45 हजार रूपये की रखे मिला। आरोपी से उक्त अंग्रेजी शराब जप्त करते हुये कार्यवाही करते हुये, उक्त शराब कहाँ से एवं किससे प्राप्त की गई है के संबंध में पूछताछ जारी है।