ट्रेनों में चोरी कर फायनेंस कंपनी से गोल्ड लोन लेते थे आरोपी, वाराणसी-मैसूर एवं लखनऊ जबलपुर एक्सपे्रस में चोरी का जीआरपी ने किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, लगभग 5 लाख का मसरूका बरामद
कटनी, यशभारत। रेल पुलिस ने पिछले दिनों दो ट्रेनों में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 4 लाख 78 हजार 200 रुपए का मसरुका बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदतन अपराधी और जिला बदर के आरोपी हैं और पिछले काफी समय से ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जीआरपी को इन बदमाशों की काफी समय से तलाश थी। खास बात यह है कि आरोपी चोरी के माल को फायनेंस कंपनी में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेते थे। जीआरपी ने बरगवां स्थित स्माल फायनेंस कम्पनी से माल बरामद करते हुए 4 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है, जबकि 1 आरोपी का रिमांड लेकर जीआरपी पूछताछ कर रही है। जीआरपी टीआई अरुणा वाहने ने बताया कि विगत रात्रि रेल पुलिस द्वारा मुड़वारा स्टेशन पर पेट्रोलिंग की जा रही थी, तभी मुखबिरों की सूचना पर आउटर पर जाकर दबिश दी गई, जहां 3 युवक बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी पिता पप्पू चौधरी निवासी झर्रा टिकुरिया, सुमित वंशकार पिता अनिल वंशकार निवासी झर्रा टिकुरिया एवं राजा उर्फ इम्तयाज खान निवासी बड़ी ओमती नया मोहल्ला हाल बारडोली कॉलेज के पास संदिग्ध हालत में मिले। जिन्हें थाने लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने दो वारदातों का खुलासा किया।
दो टे्रनों में चोरी की वारदात कबूली
आरोपियों ने वाराणसी मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन में वाराणसी से बंगलौर की यात्रा कर रहे दुर्गेश यादव की पत्नी का पर्स चोरी करना कबूल किया। पर्स में सोने की रिंग, चांदी की पायल और मोबाइल रखा था। इसी तरह लखनऊ जबलपुर एक्सप्रेस में सफर के दौरान रोहित शिवहरे निवासी गोंदिया महाराष्ट्र का पर्स चोरी करना स्वीकार किया। जिसमे रानी हार, अंगूठी एवं कान के टॉप्स रखे थे। आरोपियों ने झर्रा टिकुरिया निवासी राजेश सोनी को चोरी का माल बेच दिया था। राजेश ने कावस जी वार्ड निवासी गोलू उर्फ नूरुद्दीन मुसलमान के साथ मिलकर चोरी के माल को स्माल फायनेंस कम्पनी स्थित में गिरवी रखकर 2 लाख 18 हजार रुपये गोल्ड लोन लिया था। जिसकी वर्तमान कीमत 3 लाख 12 हजार रुपये है। इसका पूर्व में आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपियों की निशानदेही पर 4 लाख 92 हजार रुपये चोरी का माल बरामद किया गया है। आरोपी स्कूटी को आउटर पर खड़ी करके ट्रेन के धीमी होने का फायदा उठाकर ट्रेन के अंदर घुसते थे और मौका पाते ही यात्रियों का सामान पार कर देते थे। पकड़े गए आरोपियों में से बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी एवं राजा उर्फ इम्तियाज जीआरपी के निगरानी शुदा बदमाश हैं, जबकि आरोपी सुमित वंशकार जिला बदर का आरोपी है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर शिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं डीएसपी लोकेश मार्को के मार्गदर्शन वारदात का खुलासा करने में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, एएसआई निर्दोष टोप्पो, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, प्रधान आरक्षक रघुराज परमार, आरक्षक अभिषेक सिंह, आरक्षक ओमकार सिरसाम, आरक्षक घनश्याम दीक्षित, आरक्षक प्रवीण तिवारी, आरक्षक नारायण मिश्रा एवं आरपीएफ सीआईबी से एएसआई अमित सिंह, प्रधान आरक्षक शिवराम शर्मा, आरक्षक मनीष प्यासी, देवेंद्र सिंह तारा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।