SPMCHP231-2 Image
कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

जिले में शराब ठेका लेने 17 समूहों ने नहीं दिखाई रूचि : नवीनीकरण के लिए केवल 3 समूहों की 7 दुकानों के लिए जमा हुए आवेदन 

 

कटनी, यशभारत। जिले में शराब दुकानों का ठेका लेने के लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया के तहत 20 समूहों में से 17 समूहों ने रूचि नहीं दिखाई है। जानकारी के मुताबिक अब तक केवल 3 समूहों की सात दुकानों के लिए वर्तमान लाइसेंसी ठेकेदारों ने आबकारी विभाग में आवेदन जमा किए हैं। लाइसेंस फीस में 15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के चलते ही शराब ठेकेदार फिलहाल दुकानों का ठेका लेने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं।

 

पिछले साल आबकारी विभाग ने जिले में शराब के ठेके से 278 करोड़ रूपए की कमाई की थी और इस बार 320 रूपए राजस्व अर्जित करने का टारगेट निर्धारित किया है। आबकारी विभाग का कहना है कि 22 फरवरी तक यदि 75 प्रतिशत आवेदन रिनूवल के लिए नहीं आते हैं, तो फिर ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से ही शराब ठेका दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लाइसेंस फीस में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ कटनी जिले में शराब दुकानों से 320 करोड़ रूपए की कमाई का लक्ष्य निर्धारित किया है साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि 75 प्रतिशत से अधिक दुकानों का रिनवूल लाइसेंस फीस में की गई 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ किया जाएगा। बाकी 25 फीसदी दुकानों के लिए ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो पूरा ठेका ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से होगा। बताया जाता है कि जिले की 63 शराब दुकानों को 3 अरब 20 करोड़ 70 लाख 21 हजार रूपए में ठेके पर दिया जाएगा।

 

आबकारी विभाग ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक अपै्रल से शराब दुकानों की नीलामी के लिए विगत 12 फरवरी से प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि 17 फरवरी तक नवीनीकरण के लिए 20 में से केवल 3 समूहों ने ही आवेदन जमा किए हैं। 17 समूहों से आवेदन नहीं आने के बाद आबकारी विभाग को 22 फरवरी का इंतजार है। यदि अंतिम तारीख तक नवीनीकरण के लिए 75 प्रतिशत आवेदन नहीं आते हैं तो फिर जिले का ठेका ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित करते हुए किया जाएगा।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image