जम्मू-कश्मीर के चेयन, कुलगाम और देवसर में दो आतंकी ढेर, पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की

जम्मू और कश्मीर के कुलगाम के चेयन देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को मार गिराया गया है। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका जाहिर की थी। यह सेना और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन था। इससे पहले, 6 मई को पहलगाम में जवानों ने हिजबुल के 3 आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में विशेष सूचना के आधार पर दो आतंकवादियों को शनिवार को हथियारों और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार सुबह को आतंकवादियों ने जूनीमार इलाके में अली जान रोड के पास एक पुलिस कांस्टेबल पर फायरिंग कर दी। इससे गुलाम हसन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां शाम को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हमले के समय पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल पर सवार था।