.जब गंदे कंबल चद्दर देखकर केन्द्रीय मंत्री ने लगाई रेलवे के डीएनई को फटकार
दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार होकर पहुंचे थे जबलपुर

जबलपुर यशभारत/
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 में आज उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब गोंडवाना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से प्लेटफार्म में प्लेस में जिसके एसी फर्स्ट में दिल्ली से सफर कर जबलपुर पहुंचे केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति मंत्री प्रहद पटेल ने सफर के दौरान उनको गंदे कंबल एवं चद्दर दिए गए इस मामले को लेकर मंत्री पहलाद पटेल द्वारा सीनियर डीएनई की जमकर क्लास लगाई इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई/
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर पहुंची 12182 गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सफर कर रहे थे इस दौरान उनको कोच अटेंडर द्वारा गंदे कंबल एवं चद्दर दिए गए उन्होंने जब चद्दर में लगे दाग देखे तो कोच अटेंडर से इस मामले में पूछताछ की गई जिसके बाद गाड़ी जबलपुर पहुंचते ही डिवीजन मैकेनिकल इंजीनियर को इस मामले को लेकर जमकर फटकार लगाई/
उल्लेखनीय है कि सफर के दौरान यात्रियों को रेलवे द्वारा सुविधा देने के लिए जहां संकल्पित है वहीं दूसरी ओर वातानुकूलित में सफर करने वाले यात्रियों को किस तरह से बिना धुले गंदे कंबल चद्दर दिए जा रहे हैं यह इसका एक उदाहरण है ट्रेनों के एसी कोच में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है गंदे कंबल चद्दर को लेकर आए दिन अटेंडर और यात्रियों में विवाद की स्थिति बनी रहती है संबंधितओं द्वारा इस पर कोई अमल नहीं किया जाने के कारण आम यात्री काफी परेशान रहते हैं/