जबलपुर लोकायुक्त ने घूसखोर CMO को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

जबलपुर-
लोकायुक्त ने घूसखोर CMO को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार भवन अनुज्ञा की अनुमति देने घुस मांगी गई थी। जानकारी के मुताबिक आवेदक जय टैमरे पिता रामेश्वर प्रसाद जिसकी उम्र 38 वर्ष है।
आरोपिया सुश्री कामिनी लिल्हारे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बरघाट जिला सिवनी का है ,जो 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है।
रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपियों का कार्यालय कक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद बरघाट कार्यालय सिवनी बताया गया है। प्रार्थी की भवन अनुज्ञा की कुल 11 फाइलें पेंडिंग थी जिसमें से 5 फाइलों में भवन अनुज्ञा प्रदान किए जाने के एवज में प्रति फाइल 2000 के हिसाब से कुल ₹10000 रिश्वत मांगी गई थी जिससे आज दिनांक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
कार्रवाही को पकड़ने वाले दल में उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झर बड़े निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू तिर्की एवं एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।