जबलपुर में युवक के पेट में चाकुओं से किए ताबड़तोड़ वार : शराब पीकर दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के रानीताल कलारी के पास देर रात घर जा रहे एक युवक को बीच रास्ते रोककर, दो आरोपिया ने जमकर मारपीट कर चाकुओं से पेट में ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। तो वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी हाथ से खून पोछते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अखिलेश नामदेव पिता श्याम लाल नामदेव 25 साल हरदौल मंदिर चेरीताल, का निवासी है। पीडि़ता ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेने जा रहा था। तभी रानीताल कलारी के पास दो आरोपी मिले जो पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौच करने लगे। जब उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट कर चाकुओं से वार किर दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तब कहीं जाकर आरोपी मौके से भागे। पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।