जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में नाबालिग को चाकु से गोदा : दोस्तों के साथ जा रहा था घर, बीच रास्ते रोककर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। रांझी के गोकलपुर में दोस्तों के साथ पैदल घर जा रहे नाबालिग को बीच रास्ता रोककर आरोपी ने जमकर गालीगलौच की और जब पीडि़त ने विरोध किया तो मारपीट कर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए और मौके से फरार हो गया। मुस्तैद पुलिस ने मामला दर्ज होते ही आरोपी को दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर निवासी आजाद नगर गोकलपुर रांझी ने रिपेार्ट दर्ज करायी कि वह रात में कबीर एवं कृष्णा के साथ पैदल घर वापस आ रहा था । तभी विवेक विनोदिया ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विवेक विनोदिया 25 वर्ष निवासी आजाद नगर गोकलपुर रांझी को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर विवेचना में लिया गया।