जबलपुर में दिव्यांग ने पत्नी की दिव्यांग दोस्त को बनाया हवस का शिकार : होटल में बुलाकर की ज्यादती

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दिव्यांग युवक ने पत्नी की दोस्त को झांसे में लेकर पहले तो उससे मीठी मीठी बातें की और फिर उसे होटल में बुलाकर उसके साथ ज्यादती कर दी। जब पीडि़ता ने विवाह का दबाव बनाया तो पहले तो आरोपी ने आश्वासन दे दिया और फिर बाद में मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता रोते हुए थाने पहुंची। पुलिस ने पीडि़ता की गुहार पर मामला कायम कर, आरोपी को दबोच लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि तिलहरी निवासी 21 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह बोल और सुन नहीं सकती। जिसके चलते वह घर में ही रहती है। यहां रहने वाली उसकी सहेली के घर उसका आना जाना था। जहां उसकी मुलाकात सहेली के पति से हुई। जो दिव्यांग है।
मदद के बहाने उठाया फायदा
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की मदद के बहाने पहले तो आरोपी युवक ने उसे बहलाया और फिर एक होटल में बुलाकर उसके साथ ज्यादती कर दी। जब युवती ने विवाह के लिए दबाव बनाया तो आरोपी सिर्फ आश्वासन देकर फायदा उठाता रहा।
मां पहुंची थाने, की रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार अपनी दिव्यांग बेटी के साथ हुई ज्यादती के बाद पीडि़ता की मां उसे लेकर थाने पहुंची और पूरी सच्चाई पुलिस को बता दी। पीडि़ता का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।