जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर महापौर कैंडिडेट के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की नाः रईसवली को आमआदमी पार्टी ने नहीं दिया फार्म बी

WhatsApp Icon
Join Application

जबलपुर, यशभारत। अपनी साफ-स्वच्छ छवि को लेकर अलग पहचान बनाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जबलपुर के महापौर प्रत्याशी रईसवली के लिए न कह दिया। इसी के तहत रईसवली को बुधवार के दिन अपना नाम वापस लेना पड़ा। हालांकि रईस वली आम आदमी पार्टी में सक्रिय सदस्य के रूप में काम करते रहेंगे।

df526e7c 8469 461f 93ee 833e434ecc50 1655900704058
मालूम हो कि जबलपुर नगर निगम महापौर को त्रिकोणीय संघर्ष बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने मोहम्मद रईस वली को अपना प्रत्याशी बनाया था। लेकिन बी फार्म ना मिलने के कारण अब आम आदमी पार्टी महापौर की रेस में नहीं है। लिहाजा कांग्रेस-भाजपा के बीच अब यह मुकाबला बचा है। आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री मुकेश जायसवाल के मुताबिक प्रत्याशी मोहम्मद रईस वली ने अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि उनका कहना है कि वह पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे।

आम आदमी ने 'रईस' को दिया टिकट, क्या खिंच पाएगी वोटों के ध्रुवीकरण की बड़ी  लकीर? | aam aadmi party gave ticket to 'Raees', will the big streak of  polarization of votes

आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री मुकेश जयसवाल ने बताया कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के कहने पर महापौर कैंडिडेट रईसवली ने फार्म वापस लिया है। पार्टी व सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करते रहेंगे। जबलपुर नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के 40 पार्षद प्रत्याशी मैदान में है। निश्चित तौर पर पार्टी भाजपा-कांग्रेस की पोल खोलकर वोट मांगेगी।

जबलपुर में आम आदमी पार्टी ने रईस वली को घोषित किया महापौर पद का  प्रत्याशी..! news in hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button