जबलपुर के जसूजा सिटी में सैक्स रैकिट का भंडाफोड़ : बाप-बेटा, बहू के साथ मिलकर कर रहे थे देहव्यापार मौके से 2 युवतियां सहित 10 गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के जसूजा सिटी में संजीवनी नगर पुलिस ने सेक्स रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी बाप-बेटा व बहू सहित दो युवतियों के साथ 10 को गिरफ्तार किया गया है। दबिश के दौरान पुलिस ने प्रधान आरक्षक को पेंटर बनाकर भेजा था, जिसके जाल में आरोपी फंस गए। किराए के कमरे में युवक व युवतियां आपत्तिजनक स्थित में पाए गए। जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि जसूजा सिटी धनवंतरी नगर थाना संजीवनीनगर में कृष्णकुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे एवं बहु के साथ किराये का मकान लेकर लोगों से पैसा लेकर युवती उपलब्ध कराते हुये अनैतिक देह व्यापार अपने बहू-बेटे के सहयोग से करता है। सूचना के बाद पुलिस ने बड़ी ही होशियारी से प्रधान आरक्षक को पेंटर बनाकर 500- 500 रूपये के 2 नोटों पर हस्ताक्षर कर वैश्यावृत्ति डील होने पर मोबाईल से मिस्डकॉल करने को कहते हुए जसूजा सिटी धनवंतरी नगर रवाना किया।
पेंटर के मिस्डकॉल करते ही दी दबिश
पेंटर ने पहुंचकर जैसे ही मिस्डकॉल किया पुलिस की टीम ने कृष्ण कुमार दुबे निवासी जसूजा सिटी धनवंतरी नगर थाना संजीवनीनगर के किराये के मकान में दबिश दे दी । कृष्णकुमार दुबे 67 वर्ष घर के अंदर पलंग पर बैठा मिला । जिसके साथ बेटा सुनील कुमार दुबे एवं बहु तथा अन्य तीन मोहित तिवारी 24 वर्ष निवासी पुरानी चौकी मोहल्ला किसानी स्कूल के सामने गाडरवारा जिला नरसिंहपुर, भगवानदास 23 वर्ष निवासी चरगवॉ एवं शिव कुमार लोधी 35 वर्ष निवासी चरगवॉ मिले। अंदर कमरेां की तलाशी लेने पर एक कमरे में शैलेन्द्र पटेल 29 वर्ष निवासी जसूजा सिटी धनवंतरी नगर 21 वर्षिय युवती निवासी मालवानी मलार मुम्बई के साथ तथा दूसरे कमरे में रज्जू पटेल पिता कीरत पटेल 35 साल निवासी ग्राम लाटगांव थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर का एक 25 वर्षीय युवती निवासी भवानी मंदिर पारडी नागपुर के साथ अपत्तिजनक स्थति में मिले।
बेड में रखे थे निरोध के पैकिट
पुलिस ने बताया कि कमरे के बेड पर दो पैक निरोध मिले। जिनसे पूछताछ करने पर बताया गया कि कृष्णकुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे एवं बहु के साथ अपने किराये से लिये घर में लोगों से पैसा लेकर सैक्स रैकिट चलाता है। पूरा अनैतिक देह व्यापार अपने बहू और बेटे के सहयोग से करता है । आरोपी कृष्णकुमार दुबे के पास 2 हजार रुपये मिले है, जिनमें पेंटर को दिये हुए 500 रूपये के हस्ताक्षरित दो नोट भी थे।
मोबाइल में मिला लेने देन का ब्यौरा
पुलिस ने दबिश के दौरान मोबाईल चैक किये गये तो बहु के मोबाईल पर ऑन लाईन रूपयों का ट्रांजेक्शन होना पाया गया। पूछताछ पर बहु ने बताया कि कई ग्राहक नगद रूपये न देकर फ ोन पे के माध्यम से रूपये देते थे। नगदी रूपये एवं मोबाईल जब्त करते हुये आरोपी कृष्ण कुमार दुबे, सुनील दुबे, बहू एवं शैलेन्द्र पटेल, भगवानदास पटेल, शिव कुमार लोधी, रज्जू पटेल, मोहित तिवारी, तथा दोनेां युवतियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर, विवेचना में लिया गया है।