जबलपुर के कुंडम में हवा में पांच फिट उछली मासूम, मौत : बेकाबू कार सवार ने मारी सीधी टक्कर, शादी से लौटकर जा रही थी घर

जबलपुर, यशभारत। कुण्डम के चैरई में शादी से लौट रही पत्नी और दोनों बेटियों को बस से उताकर दंपत्ति रोड पार कर रहे थे। तभी जबलपुर की तरफ से आ रही एक बेकाबू कार सवार ने 8 वर्षीय मासूम को सीधी टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद मासूम हवा में पांच फिट उछलकर रोड के उस पार जा गिरी। हादसे में मासूम का सिर खुल गया था। जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, लाडली की मौत के बाद मां बार-बार बेटी से उठकर बैठने की मिन्नते कर रही थी, यह भयावह दृश्य देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सोन सिंह मशराम 27 वर्ष निवासी ग्राम कौआझिर माल थाना शाहपुरा जिला डिण्डौरी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सुखवती अपनी दोनों बेटी हेमा एव सोमती को लेकर अपने भाई के घर शादी में गयी थी । वहंा से अपने घर कौआझिर जाने के लिये निकली थी। गा्रम चैरई में बस से उतरकर उसे लेने के लिये चैरई बुलाने पर वह गया और पत्नी एवं बेटियों केा लेकर रोड पार कर रहा था तभी जबलपुर तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 18 सीए 3744 के चालक नेे रोड पार कर रही उसकी बेटी हेमा मसराम को टक्कर मार दी। जिससे हेमा लगभग 20 फि ट दूर गिरी वह अपनी बेटी को इलाज हेतु को शासकीय अस्पताल कुण्डम लेकर गया जहां डॉक्टर ने उसकी बेटी हेमा मसराम 8 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।