जबलपुरमध्य प्रदेश
ग्वारीघाट रोड पर दो बाइकों में सीधी भिडं़त : टूट गए पैर, युवक अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वारीघाट रोड पर देर रात दो बाइकों में सीधी भिडंत हो गयी। जिसमें एक युवक के पैर में गंभीर चोट आ गई। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया, वहीं आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रियांशु बुन्देले 25 साल, निवासी लक्ष्मी कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि वह घर से निकलक ग्वारीघाट रोड पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएक्स 8194 के चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में उसे चोट आ गयी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।