जबलपुरमध्य प्रदेश
गोराबाजार के सूने मकान का टूटा ताला : लाखों के गहने चोरी , जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार के पुरानी बस्ती कजरवारा में सूने मकान का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने अलमारी में रखे लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर, रफूचक्कर हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीमती नीलम ग्रावकर 40 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कजरवारा ने बताया कि एक वर्ष पहले उसके पति का देहांत होने से वह अपनी मां के घर सदर में रहती है । दिन में अपने घर कजरवारा आती जाती है । जब वह अपने घर आयी देखी तो देखा कि घर के अंदर के दरवाजे का ताला टूटा था । आलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, 6 गुरिया, 1 नथनी, 1 अंगूठी, 1 पेंडल, चांदी के 5 कड़े, एक जोड़ी बाजूबंद, एक जोड़ी बिछिया , एक जोड़ी मेंहदी, 2 चैन, 1 हाफ करधन, तथा नगदी 1 हजार रूपये गायब थे।