जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर से 16 साल की किशोरी का अपहरण : परिजनों का आरोप-बहलाकर प्रेमी ने किया अगवा

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के रामपुर में एक 16 साल की किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। किशोरी घर से बाहर किराना दुकान गयी थी, फिर घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और किशोरी की सहेलियों को फोन लगाया। लेकिन कहीं भी किशोरी का सुराग नहीं मिला। थकहार कर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साईं नगर काली मंदिर रामपुर निवासी परिजनों ने बताया कि उनकी 16 साल की बेटी दुकान गयी थी, लेकिन फिर घर नहीं लौटी। उन्हे शक है कि कोई युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आसपास के सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाल रही है।