गोरखपुर में डीजे बंद कराया तो जमकर भांजी तलवार और डंडे : चार बदमाशों ने बाप-बेटे को किया लहूलुहान, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के चौधरी मोहल्ला में बारात में डीजे बंद कराने को लेकर जमकर बवाल हुआ। जिसके चलते चार आरोपियों ने एकराय होकर बाप और बेटे पर तलवार और डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि विशाल अहिरवार 22 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला रामपुर ने बताया कि उसके मामा सुखदेव की बेटी की शादी थी जिसके चलते सिंधी कैंप गए हुए थे। वहां से वापस आये तभी तभी चौधरी मोहल्ला रामपुर अपने घर के पास थे वहां पर बाटा , कालू, लच्छू , विज्जू चौधरी चारों एक राय होकर उसे एंव उसके पापा एवं भाई से गाली गलौज करते हुये कहा कि डीजे बंद क्यों कराया था कहते हुये चारों मारपीट करने लगे, बाटा ने तलवार से हमलाकर किया। लच्छू ने चाकू से हमला किया तो वहीं कालू ने डंडे से हमलाकर गोपाल के सिर में , पीठ सीना एवं विज्जू ने डंडे से हमलाकर उसके पिता लोकमन के हाथ, कंधे को घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुये चारंों वहंा से भाग गये।