खुद को जेल पुलिस कर्मी बताकर अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दी स्कार्पियो

कटनी, यशभारत। खुद को जेल का पुलिस कर्मी बताकर अज्ञात व्यक्ति ने स्कार्पियो वाहन पार कर दिया। चोरी की यह वारदात स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के कॉकटेल ढाबा में 22 फरवरी की रात घटित हुई।
पुलिस ने स्कार्पियो वाहन मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर जिला अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के यादव कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय चेतराम पिता टीकाराम साहू ने बताया कि विगत 22 फरवरी को उसके पास एक व्यक्ति आया और खुद को जेल का पुलिस कर्मी बताते हुए उत्तरप्रदेश से मुजरिम लाने के लिए उसका वाहन बुक किया। जब वह उक्त नकली जेल पुलिस कर्मी को लेकर उत्तरप्रदेश के लिए स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक उच 40 सीए 5432 से निकला तो स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉकटेल ढाबा में 22 फरवरी की रात लगभग 7 से 7.30 बजे के बीच खाना खाने के लिए रुके।
ढाबे में टेबल पर गाड़ी की चाबी रख चालक खाने का ऑर्डर देने में व्यस्त हो गया। इसी बीच चुपके से गाड़ी की चाबी उठाकर खुद को जेल पुलिस बताने वाला चोर वाहन लेकर रफू चक्कर हो गया। पुलिस ने वाहन मालिक की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। स्कार्पियों की कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है।